इंडियन कैप्टन Virat Kohli तेज गेंदबाज Mohammad Siraj के मुरीद हो गए हैं. विराट कोहली को 27 साल के इस युवा गेंदबाज पर कितना भरोसा है? इस बात का अंदाजा आप इस चीज से लगा सकते हैं कि विराट कोहली ने हाल ही में कहा है कि मोहम्मद सिराज कभी भी किसी को भी आउट कर सकते हैं.
कोहली के इस विश्वास के पीछे बड़ी वजह मोहम्मद सिराज की कड़ी मेहनत और बेहरतीन फॉर्म है.
बता दें कि सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट में 11 विकेट चटकाए हैं. सिराज के 8 विकेट लेने की बदौलत ही टीम इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट को 151 रनों से जीता था.
ये भी पढ़ें: Tokyo Paralympics का रंगारंग आगाज, Opening Ceremony में एथलीट टेक चंद ने थामा तिरंगा