चेन्नई में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज के दूसरे मैच मेजबान टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं. स्टम्प्स के समय रोहित शर्मा 25 और चेतेश्वर पुजारा 7 रनों पर नाबाद लौटे. टीम की कुल बढ़त 249 रनों की हो गई है. इससे पहले आर अश्विन की शानदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की पहली पारी 134 रन पर सिमट गई. मेहमान टीम के लिए बेन फोक्स ने सबसे ज्यादा 42 और ओली पोप ने 22 रन की पारी खेली. कप्तान जो रूट समेत 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. हालांकि लड़खड़ाती पारी के साथ इंग्लिश टीम ने फॉलोऑन बचा लिया. टीम को फॉलोऑन बचाने के लिए 130 रन की जरूरत थी. टीम इंडिया के रविचंद्रन अश्विन ने 5 और डेब्यू टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल और इशांत शर्मा ने 2 विकेट लिए. वहीं मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 329 रन बनाए.