Ind Vs Eng, Day 2: भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दूसरे दिन बारिश के कारण सिर्फ 33.4 ओवर का खेल हो सका. भारत ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 125 रन बनाए. लोकेश राहुल 57 और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर नॉट आउट हैं. बारिश ने दूसरे दिन का खेल तीन बार रोका. लंच के बाद के खेल में बारिश ने पहली बार बाधा डाली. अंपायरों ने टी-टाइम जल्दी ले लिया. इसके बाद जब दोबारा खेल हुआ तो 1 बॉल के बाद ही बारिश फिर शुरू गई. फिर भारतीय टाइमिंग के अनुसार रात 9:30 बजे खेल शुरू हुआ. इस बार 2 गेंद के बाद बारिश ने फिर से मैच रोक दिया. फिर आगे खेल शुरू ही नहीं हो सका.
दूसरे दिन की हाइलाइट्स पर नजर डालें तो भारत ने 15 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा 36 रन, चेतेश्वर पुजारा 4 रन और विराट कोहली डक आउट होकर पवेलियन लौटे. इसके बाद अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर चित्त हो गए. एंडरसन ने लगातार 2 बॉल पर विराट और पुजारा को चलता किया. विराट 'एंडरसन' टेस्ट में फेल हुए और इस दिग्गज इंग्लिश गेंदबाज ने उन्हें टेस्ट में छठी बार पवेलियन भेजा. बता दें कि अपनी पहली पारी में इंग्लैंड ने 183 रन बनाए थे. अब दोनों टीमों के बीच तीसरे दिन का खेल शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे से होगा.