भारत (India) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी 2 वनडे में इंग्लैंड (England) की टीम को बड़ा झटका लगा है. कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह जोस बटलर को कप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बटलर को टीम का कप्तान बनाने की पुष्टि की. इंग्लैंड की टीम सीरीज में पहला मैच हारकर पीछे है, ऐसे में मॉर्गन का जाना उनके लिए एक बुरी खबर है. ईसीबी ने यह भी बताया है कि बाएँ कंधे की हड्डी में चोट के चलते दूसरे वनडे से सैम बिलिंग्स भी बाहर हो गए हैं। अब पुणे में शुक्रवार को दूसरे वनडे में लियाम लिविंगस्टोन डेब्यू करेंगे. वहीं टीम के साथ चल रहे डेविड मलान को ड्राफ्ट किया गया है और वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.