चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट चटका कर कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. अश्विन ने टेस्ट मैचों में 200वीं बार बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट किया है. ऐसा करने वाले अश्विन दुनिया के पहले गेंदबाज़ बन गए हैं, स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट कर उन्हें ये उपलब्धि हासिल हुई.वहीं अश्विन ने घर पर सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ियों में जिमी एंडरसन को पछाड़ दिया है, अब वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं. चेन्नई में 23वें 5 विकेट हॉल के साथ अश्विन से आगे अब सिर्फ मुथैया मुरलीधरन रंगना हेराथ और अनिल कुंबले हैं.. इसके साथ ही भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में अश्विन ने भज्जी को पीछे छोड़ा.. घरेलू जमीन पर अश्विन ने 267 टेस्ट विकेट लिए हैं, वो सिर्फ 45 टेस्ट मैचों में जबकि भज्जी ने 55 टैस्ट मैचों में 265 विकेट चटकाए हैं.