चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 2-1 से जीतकर 'टीम इंडिया' ने इतिहास रच दिया. विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों के ऑफ फील्ड होने के बावजूद मिली इस जीत से देश झूम उठा है. बॉलीवुड सितारों की तरफ से भी बधाई की बरसात हो रही है.
जीत पर बधाई देते हुए शाहरुख खान ने लिखा कि वो इस मैच को देखने के लिए रात भर जागे, ऐसी जीत के बाद वो चैन से सो पाएंगे. वहीं, रितेश देशमुख ने जीत के बाद 'इंडिया जिंदाबाद' के नारे के साथ टीम को बधाई दी.
एक पोस्ट में अक्षय कुमार ने इतिहास रचने के लिए टीम इंडिया को बधाई दी. रणवीर सिंह ने इसे एतिहासिक जीत बताया. सैयामि खेर ने लिखा कि 'टीम इंडिया' ने सबको गर्व करने का मौका दिया.
वहीं, क्रिकेट पर बनी फिल्म 'काय पो छे!' का हिस्सा रहे अमित साध ने टीम के बेंच स्ट्रेंथ की तारीफ की. Scam 1992 के डायरेक्टर हंसल मेहता ने तो इस जीत को 'गोल्ड' करार दे दिया.