Ind Vs Afg: ICC T20 वर्ल्ड कप में अपने शुरूआती दो मैच हार चुकी टीम इंडिया को अब अपने सम्मान बचाने के लिए जीतना होगा.
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया आज अपना तीसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलगी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर टीम इंडिया, इस 'लास्ट चांस मैच' में अफगानिस्तान को 50 रन से ज्यादा या टारगेट का पीछा करते 14 ओवर के अंदर हरा देती है तो सेमीफाइनल के लिए उसकी उम्मीदें कुछ जिंदा रहेंगी. वरना सेमीफाइनल का टिकट तो कटना लगभग तय ही है.
वैसे अफगानिस्तान को किसी भी एंगल से कमजोर टीम नहीं आंका जा सकता. गेंदबाजी और बैटिंग दोनों डिपार्टमेंट में टीम का प्रदर्शन बेहद बेहतर हुआ है. अफगानिस्तान ने स्काटलैंड और नामीबिया को हराया है. यही नहीं, उसने पाकिस्तान को हार की कगार तक पहुंचा दिया था. दूसरी तरफ भारत को अब तक जहां पाकिस्तान से 10 तो न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें| Virat Kohli's Daughter: कोहली की 9 माह की बेटी को रेप की धमकी, DCW ने गिरफ्तारी के लिए भेजा नोटिस