टीम इंडिया लीड्स टेस्ट में हार के बाद से पूर्व भारतीय दिग्गज़ों सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के निशाने पर है. गावस्कर ने कहा कि शुरुआती तीन विकेट गिरने के बाद ये साफ था कि टीम इंडिया ज्यादा लंबे समय तक इंग्लिश गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाएगी. लेकिन सात विकेटों का सिर्फ 54 मिनट के भीतर गिर जाना ये किसी भी कल्पना से परे की बात है. इसको पचा पाना आसान नहीं है.
इसके अलावा, रहाणे (Rahane) और पंत (Pant) की बल्लेबाज़ी पर सवाल उठाते हुए कहा कि रहाणे में कॉन्फिडेंस की कमी दिख रही है. तो वहीं, पंत में एकाग्रता नदारद है.
वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कोहली के आउट होने के तरीके पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे लग रहा है जैसे बार-बार एक ही डीवीडी देखी जा रही हैं. तीनों मैचों में कोहली के आउट होने का तरीका एक जैसा रहा है.