दिल्ली में दंगों के दौरान ट्रंप ने कहा कि भारत में खूब धार्मिक सहिष्णुता है, अब बुधवार को कई अमेरिकी सांसदों ने दिल्ली दंगों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इन सांसदों ने कहा है भारत में धार्मिक असहिष्णुता का खतरनाक रूप से बढ़ना खौफनाक है. अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता को कम करने वाले कानून को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. तो वहीं यूएस लॉमेकर एलन लॉवेंथल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये नैतिक नेतृत्व की दुखद असफलता है. उन्होंने कहा कि भारत में मानवाधिकार के खतरे के खिलाफ हमें जरूर बोलना चाहिए. वहीं डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट और सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने ट्रंप के भारत में दिए बयान पर निशाना साधा, और कहा कि हमें धार्मिक आजादी और अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर सच भी बोलना चाहिए. शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा कभी भी स्वीकार्य नहीं है. अमेरिकी सांसदों ने दिल्ली दंगों पर कहा कि इस वक्त भारत में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा हो रही है और हम चुप नहीं रह सकते.