तेलंगाना में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध

Updated : Nov 30, 2019 18:06
|
Editorji News Desk

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी से देश एक बार फिर सदमे में है और चूंकि ऐसी दिल दहला देने वाली घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं तो ये सदमा और भी गहरा है. ये गहरा इस लिए भी है क्योंकि तमाम दावों के बाद भी हम महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रहे, ये सदमा इस लिए भी गहरा है क्योंकि सरकारों की गंभीरता के बावजूद निर्भया फंड का पूरा इस्तेमाल नहीं हो पाता और ये सदमा इस लिए भी गहरा है क्योंकि तेलंगाना में हुई बीती कुछ घटनाओं के बाद भी ना तो सिस्टम में कोई सुधार हुआ हैऔर ना ही समाज में. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक तेलंगाना देश का ऐसा राज्य है जहां 18 से 30 साल की महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा अपराध हुए हैं और नवंबर महीने में ही झकझोर कर रख देने वाली छह घटनाएं सामने आ चुकी हैं


\\\ 4 नवंबर 2019- महिला तहसीलदार को उनके ही दफ्तर में जिंदा जलाया गया

\\\ 25 नवंबर 2019- नाबालिग छात्रा से हेडमास्टर ने किया दुष्कर्म

\\\ 25 नवंबर 2019- बलात्कार के बाद महिला का मर्डर

\\\ 27 नवंबर 2019- दुष्कर्म के बाद प्रेमी ने की युवती की हत्या

\\\ 27 नवंबर 2019- महिला डॉक्टर को गैंगरेप के बाद जिंदा जलाया

29 नवंबर 2019- महिला की जली हुई लाश मिली, दुष्कर्म की आशंका

Recommended For You