भारतीय सेना के इन्फैंट्री कमांडर्स कांफ्रेंस के दौरान मध्यप्रदेश के महू में स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. इस दौरान थल सेना प्रमुख बिपिन रावत भी मौजूद रहे. इस मिसाइल को इस्राइल की रॉफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम ने विकसित किया है. मिसाइल की खासियत ये है कि इसके जरिए दुश्मन सेना के टैंक को आसानी से नेस्तेनाबूद किया जा सकता है. सेना को आरसे से ऐसे हथियार की जरूरत थी.