फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर और दफ्तरों पर बुधवार को इनकम टैक्स ने छापेमारी की, जिसके बाद उनसे आयकर विभाग की टीम ने लंबी पूछताछ भी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक करीबन 30 ठिकानों पर रेड डाली गई थी जिनमें से 20-22 ठिकाने मुंबई-पुणे के थे. अनुराग और तापसी के अलावा विकास बहल और मधु मंटेना भी आयकर विभाग के निशाने पर रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स से जुड़े लोगों पर टैक्स चोरी के आरोप में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ये रेड डाली. चार कंपनियों पर इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं जिसमें फैंटम फिल्म, Kwann, Exceed और रिलायंस एंटरटेनमेंट शामिल हैं. 2011 में अनुराग कश्यप, मधु मंटेना, विक्रमादित्य मोटवाने और विकास बहल ने फैंटम फिल्म्स की शुरुआत की थी. हालांकि, अक्टूबर 2018 में कंपनी बंद हो गई थी. खबरों के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग का कहना है कि कंपनी और उसके इन ओनर्स की तरफ से दायर रिटर्न मेल नहीं खाते हैं. गौरतलब है कि अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे लोग हैं जो अक्सर केंद्र सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर मुखरता से अपनी राय रखते रहे हैं.