यूपी का उन्नाव एक बार फिर चर्चा में है. यहां के असोहा इलाके के बबुरहा गांव में तीन नाबालिग दलित लड़कियां खेत में दुपट्टे से बंधी हुई मिलीं, जिनमें से दो सगी बहनों की मौत हो गई. जबकि तीसरी लड़की को गंभीर हालत में कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शुरूआती जांच में प्वाइज़निंग की आशंका जताई है. पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर किसी तरह के संघर्ष और लड़कियों के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. फिलहाल लड़कियों के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जिसके आधार पर मौत किन कारणों से हुई इसका पता लगाया जा सकेगा.