नए साल में शादी पर सरकार देगी एक तोला सोना, करना होगा ये काम

Updated : Dec 31, 2019 11:23
|
Editorji News Desk

1 जनवरी से शादी करने वाली वाली हर व्यस्क दुल्हन को असम सरकार एक तोला यानी 10 ग्राम सोना उपहार देगी. ये कदम अरुंधती गोल्ड योजना के तहत उठाया जाएगा. हालांकि इसका लाभ उठाने के लिए दुल्हन की 10वीं तक की पढ़ाई, उसकी शादी की रजिस्टरी और परिवार की सालाना आमदनी 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. अरुंधती गोल्ड योजना के तहत सोना फिजिकल फॉर्म में नहीं दिया जाएगा. शादी के रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन के बाद 30,000 रुपये दुल्हन के बैंक अकाउंट में जमा किए जाएंगे. इसके बाद उसे सोने की खरीद की रसीद सबमिट करनी होगी. दूसरे किसी मकसद के लिए इन पैसों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

Recommended For You