वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में मिली टेस्ट सीरीज जीत का जिक्र किया. सीतारमण ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत का जिक्र करने से मैं खुद को नहीं रोक सकती क्योंकि इसने देश के सभी क्रिकेट प्रेमियों को अपार खुशी दी. इस जीत ने हमारे युवाओं की काबिलियत को फिर से याद दिलाया. ये जीत बताती है कि देश के युवा कहीं भी जाकर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी 'मन की बात' कार्यक्रम में इस शानदार टेस्ट सीरीज जीत का जिक्र किया था.