दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में ट्रैफिक जाम की समस्या से हर कोई दो-चार होता है...लेकिन अब इस समस्या पर गाजियाबाद (Ghaziabaad) में अनूठी पहल की जा रही है. जिसके मुताबिक वैशाली मेट्रो स्टेशन (Delhi Metro) से मोहननगर तक रोप वे सर्विस शुरू करने की योजना को मंजूरी मिली है. 5.17 किलोमीटर का ये सफर आसमानी रास्ते से महज 8 मिनट में तय हो सकेगा जो फिलहाल ट्रैफिक जाम की वजह से 20-25 मिनट में तय होता है.
रोप वे की ये सर्विस ब्लू और रेड लाइन को ट्राली सेवा के जरिए जोड़ने जा रही है. तकरीबन 487 करोड़ की लागत से बनने वाली ये रोप वे सर्विस साल 2024 तक बन कर तैयार हो जाएगी. इसके बाद महज 8 से 12 मिनट के दौरान इन दोनों स्टेशन के बीच सफर तय किया जा सकेगा.
जानकारी के मुताबिक इसके परिचालन में 249 कैरिएज शामिल किए जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक कैरिएज में 10 पैसेंजर सवार हो सकेंगे. ये सर्विस चालू करने वाला गाजियाबाद भारत का पहला शहर बन जाएगा.
ये भी पढ़ें: RBI के नियमों को नहीं मानना इस बैंक को पड़ा महंगा, चुकाना होगा 79 लाख रुपये का जुर्माना