केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फिर से नए कृषि कानूनों को किसानों के लिए बेहद आवश्यक बताया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई सरकार कभी ऐसा कानून बनाने की हिम्मत नहीं कर सकती है जो किसानों को नुकसान पहुंचाए. गुरुवार को पूसा किसान मेले में कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ऐसा मॉडल खड़ा करना चाहती है, जहां किसान अपनी मर्जी से अपनी फसल कहीं भी बेच सकें, मंडी के अंदर या बाहर अपनी सुविधा के अनुसार फसलों की कीमत प्राप्त कर सकें. तोमर ने कहा कि इसमें कहीं भी भूमि का समझौता नहीं किया जा सकता. लेकिन इसके बाद भी किसानों को भड़काने की कोशिश की जा रही है.