16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है, जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं दिल्ली सरकार का कहना है कि सभी तैयारियां हो गई हैं और कोविड-19 वैक्सीनेशन के पहले फेज के लिए 89 अस्पतालों को फाइनल किया गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि 89 अस्पतालों में से 36 सरकारी हैं और 53 प्राइवेट हैं. हर केंद्र पर 8-9 लोग होंगे जो वैक्सीन लगाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा 2 लाख 25 हजार हेल्थ वर्कर को पहले फेज में वैक्सीन लगायी जाएगी.