भारत एक शादी प्रधान देश है, सोशल मीडिया पर वायरल ( Groom carries wife on shoulder) हो रहा एक वीडियो दरअल कुछ ऐसा ही कहने को मजबूर कर रहा है कि (Bihar floods) हमारे देश में शादियां किसी हालत में नहीं रूकती. बारिश की वजह से उत्तर बिहार में बाढ़ जैसे हालात हैं, लेकिन अब ऐसे में भी शादियां कहां रूकती हैं, तो ऐसी ही शादी में दुल्हन की विदाई कुछ अलग अंदाज में हुई दरअसल किशनगंज के पलसा घाट पर शिवकुमार सिंह बारात लेकर लोहागाड़ा गांव से पैसा गांव पहुंचे, वापसी में नाव पूरी नदी पार नहीं कर सकती थी, ऐसे में इस शख्स ने अपनी पत्नी को कंधे पर उठाया नदी पार करने लगा.
इसके बाद क्या था..ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर किसी ने डाला, सब लोग इ स दूल्हे की वाहावाही करने से नहीं चूके