कोयंबटूर नगर निगम की पहल, ड्रेनेज साफ करेंगे रोबोट !

Updated : Nov 22, 2019 14:04
|
Editorji News Desk

कोयंबटूर नगर निगम एक बड़ी और बेहद जरूरी पहल की है...निगम में मेनहोल और ड्रेनेज की सफाई के लिए रोबोट के इस्तेमाल का फैसला किया है. ये रोबोट न्यूमेशन और ऑटोमेशन का इस्तेमाल कर इंसानों की तरह काम करते हैं। अगर ड्रेनेज से जहरीली गैस निकल रही है उसे भी वो पहचान सकते हैं। इस रोबोटिक स्कैवेंजर को बांदीकूट नाम दिया गया है जिसे Genrobotic इनोवेशन्स ने तैयार किया है। कैमरे से लैस ये रोबोट्स मेनहोल के अंदर 20 फीट तक जाकर ब्लॉकेज को साफ कर सकते हैं. फिलहाल इन रोबोट्स को 7 शहरों में इंट्रोड्यूस किया गया है..जाहिर है अगर ये पहल कामयाब हुई तो कई सफाई कर्मचारियों के साथ होने वाले जानलेवा हादसे रोके जा सकेंगे...

 

 

 

Recommended For You