2018 में इन डायरेक्टर्स ने बनाई लीक से हटकर फिल्में
Updated : Dec 31, 2018 11:32
|
Editorji News Desk
2018 हिन्दी सिनेमा जगत के लिए एक लैंडमार्क साबित हुआ। फिल्ममेकर्स बॉल्ड आडियाज़ के साथ आए और व्यूअर्स के दिल पर छा गए 1)आयुष्मान खुराना और तब्बू स्टार्र सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘अंधाधुन’ एक ब्लाइंड म्यूजिशियन आयुष्मान खुराना की कहानी है। आयुष्मान, तब्बू के घर पियानो बजाने जाते हैं और इस दौरान एक मर्डर हो जाता है। 2) मेघना गुलजार की डायरेक्टोरियल फिल्म 'राज़ी' हरिंदर सिक्का की किताब 'कॉलिंग सेहमत' पर आधारित है और इसमें भी इसी तनाव की आग में जूझती एक जासूस लड़की की कहानी को पर्दे पर बखुबी दिखाया गया, फिल्म ने 100 करोड़ से ऊपर का बिज़नेस किया 3)'मुल्क' एक ऐसी फिल्म है जिससे अनुभव सिन्हा ने कई पायदान एक साथ चढ़ लिए है। कहते हैं कि फिल्में समाज का आईना होती हैं और उस हिसाब से मुल्क इस कथनी पर पूरी तरह से फिट बैठती है 4)नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फ़िल्म 'मंटो' एक उर्दू शायर और नामचीन शख्सियत 'सआदत हसन मंटो' के जीवन के 4 सालों पर आधारित एक फ़िल्म है। जिसे नन्दिता दास ने अपने निर्देशन के माध्यम से बड़े ही खूबसूरत ढंग से पेश किया है। 5)अमित रविंद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित 'बधाई हो' एक बेहतरी
Recommended For You