इमरान खान की 'गुगली', भारत ने भेजे मंत्री: पाक मंत्री

Updated : Nov 30, 2018 11:58
|
Editorji News Desk
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा की कार्यक्रम में भारत सरकार की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक 'गुगली' फेंकी, जिसकी वजह से भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने दो मंत्रियों को कार्यक्रम में शिरकत के लिए भेजा। कुरैशी की ये टिप्पणी विदेश मेंत्री सुषमा स्वराज के दिए बयान पर आयी है जिसमें उन्होने द्विपक्षीय वार्ता की संभावना को खारिज कर दिया था।
पाकिस्तानसुषमास्वराजशाहमहमूदकुरैशीइमरानखानकरतारपुरसाहिबकॉरिडोर

Recommended For You