पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर 'G-23' नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. NDTV से बातचीत में अधीर रंजन ने कहा कि इन नेताओं के मकसद और नीयत में खोट है. वो किसी को खुश करना चाहते हैं. अधीर रंजन ने कहा कि मतलब साफ है जितना हो सके, कांग्रेस को गाली दो, कांग्रेस की छवि को खराब करो. यही उनकी तमन्ना है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि हमारे नेता नेता हमारा प्रचार करने यहां नहीं आएंगें...यदि यहां आए तो जिसको खुश करना चाहते हैं वो नाराज हो जाएंगें. हमारे नेताओं को जिम्मेवारी दी गई है कि कांग्रेस का हुलिया बिगाड़ दो. कांग्रेस को गाली दो. अधीर ने ये भी कहा कि हमारे नेता चाहते हैं कि कांग्रेस उन पर कुछ कार्रवाई करे ताकि वो शहीद दिखलाएं अपने आप को. कांग्रेस इनको जब तक पार्टी से नहीं निकालती तब तक ये गाली देते रहेगें.