IMF Ban on Afghanistan: अमेरिका के बाद अब इंरनेशनल मॉनेटरी फंड यानि IMF ने भी अफगानिस्तान के इमरजेंसी फंड को सीज़ कर लिया है. ये रकम है करीबन 34 अरब रुपये यानि 460 मिलियन डॉलर. IMF ने बताया है कि तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के पॉलिटिकल हालात अनिश्चित हैं, इसलिए उसने ये कदम उठाया है.
हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक IMF ने ये कदम अमेरिकी दबाव में उठाया है. इस से पहले मंगलवार को अमेरिका ने भी अफगानिस्तान सेंट्रल बैंक के 74.26 हजार करोड़ रुपये की फॉरेन रिजर्व को सीज़ कर लिया था. खबरों के मुताबिक अमेरिका तालिबान पर दबाव बढ़ाने के लिए कई और प्रतिबंध लगाने पर भी विचार कर रहा है.