देश में कोरोना (Covid) की रफ्तार बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रही है और एक्सपर्ट्स की आशंका है कि अप्रैल महीने में ही कोरोना केसों का पीक देखने को मिल सकता है. ऐसे में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association ) ने प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी( Narendra Modi) को चिट्ठी लिख कर मांग की है कि वैक्सीनेशन प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए अब 18 साल से
ज्यादा उम्र के लोगों को भी टीकाकरण में शामिल किया जाए, ताकि कोरोना पर रोकथाम लग सके.बता दें कि पिछले 24 घंटों में 43 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जो अब तक एक दिन में दी गई खुराकों के लिहाज़ से सबसे ज्यादा है. अब तक लगाए गए कुल टीकों में से 60 फीसदी खुराकें महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल में दी गई हैं. आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 96,982 केस सामने आ गए हैं, जिसके बाद से राज्य और केंद्र सरकारों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं