बिहार में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो चुका है. इसी बीच शिवसेना से राज्यसभा साांसद संजय राउत ने कहा है कि अगर बिहार में मुद्दे कम पड़ गए हों तो मुंबई से कुछ पार्सल किए जा सकते हैं. राउत ने ये भी कहा कि बिहार के पास अब मुद्दे नहीं रह गए हैं. शिवसेना नेता का निशाना बिहार की एनडीए की तरफ है. बता दें 14 जून को मुंबई में घर में फंदे से लटके मिले सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को लेकर बिहार और महाराष्ट्र पुलिस में टकराव देखने को मिला था. बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने महाराष्ट्र पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था.