कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है और सरकार की कई कोशिशों के बावजूद किसान आंदोलन खत्म करने को तैयारी नहीं. इसी बीच बीजेपी की पूर्व सहयोगी शिवसेना के नेता संजय राउत ने 5 मिनट के अंदर ये मामला सुलझाने का तरीका बताया है. राउत बोले कि, अगर प्रधानमंत्री खुद इस मामले में दखल देते हैं तो यह 5 मिनट में सुलझ सकता है. उन्होंने कहा कि मोदी जी बड़े नेता हैं और सभी लोग उन्हें सुनेंगे.