नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को लोकसभा में भावुक अपील की. उन्होंने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर के लोगों को दिल से लगाने और प्रदर्शनकारी किसानों की बात सुनने का आग्रह किया. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि भगवान और अल्लाह एक हैं. इन दोनों में फर्क किया गया तो देश टूट जाएगा. किसान आंदोलन की तरफ इशारा करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि आज आप हमें पाकिस्तानी कहते हैं, खालिस्तानी कहते हैं लेकिन मुझे मरना यही है और जीना यही है. मैं किसी से नहीं डरता.