दहेज पर कानून पास हो सकता है तो तलाक पर क्यों नही?: रविशंकर
Updated : Dec 27, 2018 21:18
|
Editorji News Desk
लोकसभा में चर्चा के बाद तीन तलाक बिल हो गया | सदन में बिल पर बहस के दौरान कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिल को सियासत के नहीं बल्कि इन्साफ के तराज़ू पर तौलने की वकालत की | उन्होंने कहा यह बिल महिलाओं के न्याय से जुड़ा है और सदन को एक सुर में बोलना चाहिए| रविशंकर प्रसाद ने कहा जब दहेज पर कानून पास हो सकता है तो तीन तलाक पर कानून पास क्यो नहीं हो सकता।
Recommended For You