सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने की भाजपा की अपील खारिज करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि कोई भी पार्टी देश को उज्ज्वल भविष्य दे सकती है. दरअसल बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अन्ना हजारे को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन करने का अनुरोध किया गया है. अन्ना हजारे ने इस चिट्ठी के जवाब में कहा है कि छह साल से बीजेपी की सरकार है और अगर केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया है तो आपकी सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती? दिल्ली बुलाए जाने पर अन्ना हजारे ने कहा है कि मेरे आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हजारे ने कहा कि भाजपा 2014 में भ्रष्टाचार-मुक्त भारत का सपना दिखाकर सत्ता में आई लेकिन लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है.