दिल्ली सरकार भ्रष्टाचारी है तो एक्शन क्यों नहीं लेती BJP सरकार: अन्ना

Updated : Aug 29, 2020 19:10
|
Editorji News Desk

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने की भाजपा की अपील खारिज करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि कोई भी पार्टी देश को उज्ज्वल भविष्य दे सकती है. दरअसल बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अन्ना हजारे को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन करने का अनुरोध किया गया है. अन्ना हजारे ने इस चिट्ठी के जवाब में कहा है कि छह साल से बीजेपी की सरकार है और अगर केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया है तो आपकी सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती? दिल्ली बुलाए जाने पर अन्ना हजारे ने कहा है कि मेरे आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हजारे ने कहा कि भाजपा 2014 में भ्रष्टाचार-मुक्त भारत का सपना दिखाकर सत्ता में आई लेकिन लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है.

Recommended For You