भाजपा सत्ता में आई तो J&K से धारा 370 हटा देगी: अमित शाह

Updated : Apr 27, 2019 19:27
|
Editorji News Desk
झारखंड के पलामू की रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भाजपा अगर सत्ता में आयी तो जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा देगी. शाह ने कहा कि राष्ट्र रक्षा और जनता की सुरक्षा भाजपा की पहली प्राथमिकता है. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि 10 साल की यूपीए सरकार के दौरान जवानों के सर काटे गए, अब वो नहीं होगा. उन्होंने कहा कि देश को एक निर्णायक फैसला लेने वाला प्रधानमंत्री मिला है.
कांग्रेसअमितशाहबीजेपी2019लोकसभाचुनावजम्मूकश्मीरधारा370

Recommended For You