नागरिकता कानून का विरोध कर रही लेखिका अरुंधति राय ने अब एनपीआर को लेकर विवादित बयान दिया है. दिल्ली युनिवेर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए अरुंधति ने कहा कि एनपीआर के लिए जब सरकारी कर्मचारी आपके पास आएं तो उनको अपना नाम रंगा-बिल्ला और पता रेसकोर्स रोड बताएं. अरुंधति को साथ मिला लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी का. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये रामू और श्यामू क्या कहते हैं, क्या नहीं कहते हैं इसपे हमको ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि ये गुमराह के मास्टर हैं.