ICSE की 10वीं और ISC की 12वीं के नतीजे आए, 99.33% तो 96.84% छात्र पास

Updated : Jul 10, 2020 18:13
|
Editorji News Desk

कोरोना काल के बाद अब इम्तेहान के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. ICSE की 10वीं और ISC की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. रिजल्ट काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org या results.cisce.org पर जारी किया गया. इस बार ICSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 99.33% बच्चे पास हुए हैं. तो वहीं, ISC की 12वीं के इम्तेहान में 96.84% बच्चे सफल रहे. हालांकि इस साल बोर्ड की तरफ से कोई भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है. बता दें कि बीते साल 10वीं में 98.54% और 12वीं कक्षा में 96.52% छात्र सफल हुए थे.

 

 

रिजल्टICSE

Recommended For You