आगे-आगे बर्फ चीरती मशीन और उसके पीछे- पीछे चल रही ट्रेन... ये तस्वीर है जम्मू कश्मीर की ...और जो हाल आप देख रहे हैं वो बनिहाल-श्रीनगर रेलवे ट्रैक का है. रेलवे ट्रैक पर बर्फ इस कदर जमी है कि उसे हटाने के लिए मशीन की मदद लेनी पड़ रही है. हटाई गई बर्फ मशीन के पाइप के जरिए बाहर निकल रही है और ये नजारा किसी बर्फीले फव्वारे जैसा लग रहा है.