देखिए ... कैसे अंबाला में जगुआर हुआ हादसे का शिकार
Updated : Jun 28, 2019 21:54
|
Editorji News Desk
एयरफोर्स के फाइटर जेट जगुआर के टेक ऑफ की ये तस्वीर गुरुवार सुबह की है, ये ट्रेनिंग मिशन के लिए अंबाला एयरफोर्स बेस से उड़ान ही भरा था, कि देखिए कैसे पंछियों के झुंड से टकरा गया... उसके इंजन को नुकसान पहुंचा और जेट क्रैश हो सकता था, लेकिन पायलटों ने सूझ बूझ दिखाते हुए एयरक्राफ्ट को बचा लिया. पायलट ने एयरक्राफ्ट का एक बाहरी फ्यूल टैंक और 10 किलोग्राम के प्रैक्टिस बम को नीचे गिरा दिया. इनके नीचे गिरते ही धमाका हुआ और आग का गुबार उठते तस्वीरों में देखा जा सकता है. वायुसेना ने हादसे की वजह को जानने के लिए कोर्टऑफ इंक्वायरी के आदेश दिया है.
Recommended For You