मैं नहीं भरूंगा NPR फॉर्म, जो करना है कर लो: अखिलेश यादव

Updated : Dec 29, 2019 18:04
|
Editorji News Desk

CAA NRC और NPR पर देश में धमासान छिड़ा है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. रविवार को अखिलाश ने कहा कि वो नैशनल पॉपुलेशन रजिस्टर यानी एनपीआर में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी यह नहीं तय करेगी कि कौन भारत का नागरिक है और कौन नहीं. अखिलेश ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि हम संविधान बचाना चाहते हैं लेकिन जिनसे मुकाबला है वे संविधान को कुछ नहीं समझते. यूपी के मुख्यमंत्री अपने ऊपर दायर मुकदमों को वापस ले रहे हैं. औऱ नौजवानों पर मुकदमें ठोक रहे हैं. लेकिन जब हमारी सरकार बनेगी तब हम नौजवानों के ऊपर लादे गए मुदकमे हम वापस लेंगे.

NPRNRCCAAअखिलेश यादव

Recommended For You