जम्मू कश्मीर के जिला विकास परिषद के चुनाव में गुपकार गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिली है.गठबंधन में शामिल पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस इसे लेकर उत्साहित हैं. इस बीच गुपकार गठबंधन में शामिल पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एनडीटीवी से बातचीत में ऐलान किया कि कि जब तक राज्य में अनुच्छेद 370 फिर से बहाल नहीं हो जाता तब तक वो कोई चुनाव नहीं लड़ेंगी. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वो उनके साथ ईडी और सीबीआई नहीं बल्कि राजनीतिक लड़ाई लड़ें.