देश के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों कथित लव जिहाद की चर्चा हो रही है. यूपी में जहां योगी सरकार इसे लेकर अध्यादेश तक ला चुकी है वहीं मध्य प्रदेश में भी इसे लेकर कानून लाने की बात शिवराज सरकार द्वारा की जा रही है. बुधवार को जन जाति गौरव दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वो मध्य प्रदेश की धरती पर लव जिहाद नहीं होने देंगे.