'मैंने तेंदुलकर से भी यही कहा था', धोनी के रिटायरमेंट पर बोले इंजमाम

Updated : Aug 17, 2020 14:33
|
Editorji News Desk

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ इंजमाम उल हक के मुताबिक धोनी को ग्राउंड से रिटायर होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि धोनी के दुनिया भर में फैंस हैं. ऐसे इमेज वाले प्लेयर को घर से नहीं बल्कि ग्राउंड से रिटायर होना चाहिए था . पाक के पूर्व कप्तान रहे इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये भी बताया कि यही बात मैंने सचिन तेंदुलकर से भी कही थी जब वो रिटायर होने वाले थे, कि उन जैसे फैन फॉलोइंग वाले क्रिकेटर को ग्राउंड से रिटायमेंट लेना चाहिए, जहां की वजह से उन्होंने इज्जत और शोहरत मिली.

एमएस धोनीMS Dhoniइंजमाम उल हकसचिन तेंदुलकर

Recommended For You