पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ इंजमाम उल हक के मुताबिक धोनी को ग्राउंड से रिटायर होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि धोनी के दुनिया भर में फैंस हैं. ऐसे इमेज वाले प्लेयर को घर से नहीं बल्कि ग्राउंड से रिटायर होना चाहिए था . पाक के पूर्व कप्तान रहे इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये भी बताया कि यही बात मैंने सचिन तेंदुलकर से भी कही थी जब वो रिटायर होने वाले थे, कि उन जैसे फैन फॉलोइंग वाले क्रिकेटर को ग्राउंड से रिटायमेंट लेना चाहिए, जहां की वजह से उन्होंने इज्जत और शोहरत मिली.