Creta की बड़ी बहन कह लीजिए या विदेशी बाजार में बिकने वाली हुंडई पैलिसेड का इंडियन वर्जन, Finally कम्पनी की नई 7 सीटर SUV Hyundai Alcazar आ चुकी है। इसकी कीमत 16.30 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के प्राइस 20 लाख रुपये तक हैं। इसका सीधा मुकाबला टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से है।