आतंकियों का सुरक्षित ठिकाना बनता जा रहा है हैदराबाद: किशन रेड्डी

Updated : Jun 01, 2019 17:26
|
Editorji News Desk
नई मोदी सरकार में अमित शाह के जूनियर मंत्री बनाए गए हैं, हैदराबाद के जी किशन रेड्डी. मंत्री बनते ही उन्होंने बयान दिया है कि हैदराबाद आतंकवादियों का सेफ जोन बन गया है. उनके मुताबिक जब भी एनआईए की रेड पड़ती है तो उसका संबंध हैदराबाद से निकलता है. रेड्डी के बयान पर TRS और AIMIM ने सख्त एतराज जताया है. रेड्डी ने ये भी कहा है कि NRC सिर्फ असम ही नहीं बल्कि पूरे देश में लागू होना चाहिए.
असदुद्दीनओवैसीटीआरएसगृहमंत्रालयहैदराबादआतंकियोंआतंकवादजी किशन रेड्डीमोदीसरकारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Recommended For You