पाक सेनाध्यक्ष के साथ झप्पी कोई राफेल डील नहीं: सिद्धू

Updated : Nov 27, 2018 19:03
|
Editorji News Desk
अपने बयानों के लिए चर्चा में रहनेवाले पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर विवादों को न्योता दिया है | पाकिस्तान में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेनाध्यक्ष कमर बाजवा से गले मिलना मुश्किल से एक सेकंड का मामला था राफेल डील नहीं | पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी बाजवा के साथ सिद्धू की झप्पी की आलोचना कर चुके हैं|
नवजोतसिंहसिद्धूपत्रकारअमरिंदरॉसिंहपाकिस्तानभारतीयसेनापाकिस्तानीसेनाआलोचना

Recommended For You