WhatsApp Trick: कई बार ऐसा होता है कि आप कोई वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हों तो अनचाही आवाज़ भी साथ-साथ रिकॉर्ड हो जाती है. ऐसी अनचाही आवाज़ के कारण आप वीडियो शेयर करने से हिचक रहे हैं तो इसका समाधान व्हाट्सऐप ले कर आया है. इन वीडियो को आप अब म्यूट कर सकते हैं. आइए बताएं कैसे तीन स्टेप में किसी भी वीडियो को म्यूट कर सकते हैं.
अब आपकी वीडियो म्यूट हो गयी, इसे सेंड कर दें.
वीडियो म्यूट करने का फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए आ गया है.