Google पर ब्राउज करने पर सर्च हिस्ट्री बनती जाती है. अगर आपका कंप्यूटर कॉमन यूज वाला है तो इसकी सर्च हिस्ट्री से आपकी एक्टिविटी ट्रैक की जा सकती है. ऐसे में आप छोटी सी टेक ट्रिक समझ कर एक सेटिंग इनेबल कर लें तो आपकी सर्च हिस्ट्री चाह कर भी कोई दूसरा शख्स ओपन नहीं कर पाएगा. तो आइए आपको बताएं कुछ सिंपल स्टेप्स जिससे आप अपनी गूगल सर्च हिस्ट्री में पासवर्ड जोड़ सकते हैं.