टी-20 के बाद अब टीम इंडिया की वनडे फॉर्मेट की कप्तानी भी रोहित शर्मा के हाथों में सौंप दी गई है. रोहित के सामने बतौर वनडे कैप्टन कई बड़े चैलेंज सामने हैं.विराट कोहली की अगुवाई में 50 ओवर के फॉर्मेट में भारतीय टीम का विश्व क्रिकेट पर दबदबा तो रहा, लेकिन टीम के हाथ एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं लगी.
कितना सही है कोहली से वनडे कप्तानी छीन लेने का फैसला, क्या रोहित हैं वर्ल्ड कप दिलाने की गारंटी?
विराट के मुकाबले रोहित मैदान पर काफी कूल नजर आते हैं और वह टीम को एकसाथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं. रोहित अपने सटीक फैसलों के लिए भी मशहूर हैं और वह मैच की स्थिति के हिसाब से हर दांव खेलते हैं, जो फिट भी बैठते हैं. रोहित युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाने के लिए भी जाने जाते हैं और उनकी देखरेख में आईपीएल से निकलकर कई खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचाई है. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2018 में एशिया कप अपने नाम किया था और हिटमैन ने अपनी अगुवाई में 10 में से 8 वनडे मैचों में टीम को जीत का स्वाद चखाया है.
रोहित के सामने सबसे पहला चैलेंज साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. इसके बाद 2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी भी नए वनडे कप्तान के कंधों पर होगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित कैसै टीम को तैयार करते हैं और किस तरह से भारतीय टीम के तीसरी बार वर्ल्ड कप उठाने के सपने को साकार करते हैं.