देश में कोरोना की हालत में कितना सुधार?,देखिए बड़ी खबरें विक्रम के साथ

Updated : Oct 16, 2020 20:50
|
Editorji News Desk

दुनिया के कई देशों खासकर यूरोप और अफ्रीका में कोरोना के दूसरे वेव ने दस्तक दे दी है. फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी में एक बार फिर कर्फ्यू समेत कई और बंदिशें लगाई जा रही हैं. वहीं भारत में अब लॉकडाउन खत्म होने को है. हालांकि देश के लिए फिलहाल अच्छी खबर ये है कि कोरोना के हालात कुछ सुधरे हैं. नए केस हों, रिकवरी रेट हो या फिर डेथ रेट, तीनों ही पैमानों पर बेहतरी दर्ज की गई है. देखिए देश दुनिया में कोरोना का ताजा हाल विक्रम के साथ.

रिकवरी रेटभारतएडिटरजीविक्रम चंद्राडेथ रेटकोरोना केस

Recommended For You