दुनिया के कई देशों खासकर यूरोप और अफ्रीका में कोरोना के दूसरे वेव ने दस्तक दे दी है. फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी में एक बार फिर कर्फ्यू समेत कई और बंदिशें लगाई जा रही हैं. वहीं भारत में अब लॉकडाउन खत्म होने को है. हालांकि देश के लिए फिलहाल अच्छी खबर ये है कि कोरोना के हालात कुछ सुधरे हैं. नए केस हों, रिकवरी रेट हो या फिर डेथ रेट, तीनों ही पैमानों पर बेहतरी दर्ज की गई है. देखिए देश दुनिया में कोरोना का ताजा हाल विक्रम के साथ.