गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) दरअसल गूगल का मार्केट प्लेस है जहां से आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए शॉपिंग करते हैं. ये ऐसी शॉपिंग है जिसमें फ्री और पेड दोनों तरह की फैसिलिटी मिलती है. एंड्रॉयड फोन के इस मार्केट में आपको ऐप्स, मूवीज, बुक्स और डिवाइस की कैटगरी मिलती हैं. इंस्टैंट मेसेजिंग और वीडियो कम्युनिकेशन ऐप्स यूजर्स के बीच ज्यादा लोकप्रिय हैं.
कई बार आप गूगल प्ले पर विजिट करते होंगे पर आपको शायद ही अंदाजा होगा कि गूगल के इस ऐप मार्केट में कितने ऐप्स लिस्टेड हैं. अगर इन्हें आंकड़ों में समझें तो इनकी तादाद 2.56 मिलियन है, यानी 25 लाख से ज्यादा गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. ये आंकड़ा साल 2020 तक का है.