महाराष्ट्र सरकार ने अर्नब गोस्वामी के कथित व्हाट्सअप चैट को लेकर गंभीर रूख अख्तियार कर लिया है.राज्य सरकार ने कहा कि वो ये जानने की कोशिश कर रही है कि अर्नब के हाथ बालाकोट एयरस्ट्राइक और पुलवामा अटैक को लेकर इतनी संवेदनशील जानकारी कैसे लगी ? महाराष्ट्र सरकार में गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि इस मसले पर मंगलवार को एक बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.आपको बता दें कि विपक्ष पहले ही केंद्र सरकार से इस मसले पर जेपीसी के गठन की मांग कर चुका है. दरअसल रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी और ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के पूर्व सीईओ की लीक हुए कथित चैट में बालाकोट एयरस्ट्राइक के बारे में कई सेंसटिव जानकारियों का जिक्र किया गया ह, जिसे लेकर ही पूरा विवाद खड़ा हो गया है.