नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम (Amsterdam) में एक होटल है जिसे ‘होटल ओमिक्रॉन’ (‘Hotel Omicron’) कहा जा रहा है. दरअसल एम्स्टर्डम एयरपोर्ट (Amsterdam Airport) के पास ही रमाडा होटल है जहां कोरोना के नए वेरिएंट ओमक्रॉन से संक्रमित सबसे ज्यादा लोग ठहरे हैं. बता दें कि बीते 27 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से दो फ्लाइट्स 624 यात्रियों को लेकर एम्स्टर्डम के शिफोल एयरपोर्ट पहुंचे थे. जांच में इसमें से 61 लोगों में कोरोना के लक्षण दिखे. जिन्हें तुरंत ही एयरपोर्ट के पास ही स्थित रमाडा होटल में क्वारंटीन किया गया. अब इसमें से भी 14 यात्रियों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. जिसके बाद डच सरकार ने दक्षिणी अफ्रीका से सभी हवाई यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया है.
दूसरी तरफ ये भी सामने आया है कि दक्षिण अफ्रीका से पहले नीदरलैंड में ओमिक्रॉन का मामला सामने आया था. यहां के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ के अनुसार, 19 और 23 नवंबर को लिए गए दो टेस्ट सैंपल में ओमिक्रॉन वेरिएंट मिला था. जबकि साउथ अफ्रीका में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला 24 नवंबर को सामने आया था. अब सरकार का कहना है कि पूर्व में लिए गए टेस्ट सैंपल्स की दोबारा जांच की जाएगी. यूरोपीय देशों में नीदरलैंड में सबसे अधिक ओमिक्रॉन संक्रमण के केस सामने आए हैं. इसके अलावा जर्मनी, बेल्जियम और ऑस्ट्रिया में भी ओमिक्रॉन के केस बढ़े हैं.