कोरोना महामारी (Corona ) के साथ ही देश में ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से जूझ रहे मरीजों के दम तोड़ने की खबरें भी सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के बाड़मेर में गुरुवार को नाहटा राजकीय अस्पताल में 8 मरीजों की मौत हो गई. परिजन आरोप लगा रहे हैं कि बिजली जाने के बाद अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant )बंद हो गया था, जिसकी वजह से ये मौतें हुई हैं. अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे एक शख्स के परिजन ने एक वीडियो के जरिए ऐसे आरोप लगाए हैं. हालांकि हास्पिटल प्रशासन ने सफाई में कहा है कि बिजली कुछ मिनटों के लिए चली गई थी, लेकिन तुरंत ही जनरेटर चालू कर दिया गया था, जिस समय ऑक्सीजन जाने के आरोप लग रहे हैं उस वक्त 33 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं तो ऐसे में 8 लोगों की ही मौत क्यों होती ?